Success Story: रतलाम की बेटियों ने लहराया सफलता का परचम, प्रदेश में टॉप-10 में बनाई जगह
Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य में आज शिक्षा विभाग द्वारा एमपी बोर्ड का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम (MP board result) जारी कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सीएम हाउस से सुबह 10:00 बजे घोषित किए गए कक्षा 12वीं के परिणाम (12th Result MP) में रतलाम जिले से 79.62 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की।
इतना ही नहीं रतलाम जिले की बेटी मुस्कान ने समस्त प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा रतलाम जिले की दूसरी बेटी नेहा ने 500 में से 475 अंक हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। रतलाम जिले का पिछले वर्ष के परिणाम के मुकाबला इस बार 10.62 बढ़ा है। रतलाम की छात्राओं ने एमपी मेरिट में स्थान हासिल कर पुरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
मुस्कान ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से दूर रहकर की परीक्षा की तैयारी
प्रदेश में रतलाम जिले की मुस्कान द्वारा सातवां स्थान और नेहा द्वारा नोंवा स्थान हासिल करने पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। नेहा ने इस खुशी के अवसर पर अपनी सफलता पर बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी हेतु व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हमेशा दूरी बनाकर रखी।
इसके अलावा शिक्षकों के दिशा निर्देशों में अनुशासनात्मक जीवन शैली के साथ टाइम टेबल तैयार कर प्रतिदिन पूरी मेहनत और कड़ी लगन से पढ़ाई की। जिसके परिणाम स्वरूप आज उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि वे आगे पढ़ाई पूर्ण कर डॉक्टर बनना चाहते हैं। नेहा का पिता जोधराव मालव रेलवे विभाग में जॉब करते हैं।
प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करने वाली मुस्कान ने बताया कि उन्होंने शिक्षकों के दिशा निर्देशों को फॉलो करते हुए एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें पढ़कर परीक्षा की तैयारी की। मुस्कान ने इस मौके पर कहा कि हमें इधर-उधर की बातों पर ध्यान न देते हुए एनसीईआरटी की बुक्स से तैयारी करनी चाहिए। मुस्कान ने 12वीं कक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। मुस्कान की इच्छा सीए बनने की है। मुस्कान के पिता लक्ष्मी नारायण अनाज मंडी में एक व्यापारी हैं। आज बेटी की सफलता पर उनके पिता की आंखों से आंसू निकल आए।