{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बारिश ने काटी पुलिया की साइडें, हर पल बड़ा हादसा संभव

 

Ratlam News: पिपलौदा-जावरा रोड के गांव राकोंदा के पास बनी पुलिया जर्जर हालत में पहुंच गई है। बारिश से पुलिया की साइडें कट गई हैं और नीचे की मिट्टी बहने से नींव कमजोर हो चुकी है। हालत इतने खतरनाक हैं कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

पुलिस ने अस्थायी तौर पर कुछ बैरिकेड लगाए हैं पर वाहन चालक उन्हें हटाकर आगे निकल जाते हैं, जिससे जोखिम और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक स्थायी मरम्मत नहीं होगी, रेडियम पट्टियों, चेतावनी संकेतों और रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाए ताकि वाहन चालक समय पर सतर्क हो सकें।

स्थानीय लोग प्रशासन से शीघ्र मरम्मत और सुरक्षा उपाय करने की अपील कर रहे हैं ताकि जान-माल का नुकसान रोका जा सके। बच्चे और बुज़ुर्ग भी रोजाना उस पार से गुजरते हैं, इसलिए जल्द कदम न उठाने पर बड़ी त्रासदी संभव है। यह जीवन संकट है।