{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम जिले में लोनिवि सेतु निगम बनाएगा 20 मीटर चौड़ा नया ब्रिज, कल से सागोद रेलवे पुलिया का ट्रैफिक रहेगा बंद

 

Ratlam News: रतलाम जिले में लोनिवि सेतु निगम लोगों को ट्रैफिक से निजात देने हेतु 20 मीटर चौड़े ओवरब्रिज का निर्माण करने जा रहा है। रतलाम-बाजना रोड की सागोद रेलवे पुलिया का ट्रैफिक 13 सितंबर से बंद हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी संकरी पुलिया को तोड़कर फोरलेन इतना लगभग 20 मीटर चौड़ा ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। ब्रिज की दोनों तरफ की रिटेनिंग वॉल डेढ़ साल पहले ही तैयार हो गई थी। अब दिल्ली-मुंबई रेल लाइन के ऊपर वाला मुख्य हिस्सा बनाया जाना है, जो कई महीने से पेंडिंग था। बारिश थमने के बाद काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए पहले ट्रायल के तौर पर 2-3 दिन के लिए पुलिया का ट्रैफिक बंद किया जा रहा है। 

ट्रैफिक डायवर्ट करने हेतु प्लान हुआ तैयार 

सेतु विभाग ने 2 व 4 पहिया वाहनों का
ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है, जिस पर शनिवार से अमल किया जाएगा। डायवर्ट ट्रैफिक में समस्या नहीं आई तो पुरानी पुलिया को तोड़ना शुरू कर देंगे। पुलिया को बंद करने की योजना बनाने के लिए कलेक्टर राजेश बाथम कुछ दिन पहले निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण कर चुके हैं। लोनिवि सेतु निगम के एसडीओ रघुनाथ सूर्यवंशी के अनुसार पुलिया चौड़ीकरण के लिए आवागमन 13 सितंबर से पूर्णतः बंद किया जा रहा है। नया ओवरब्रिज गोपाल गौशाला कॉलोनी से शुरू होकर उत्कृष्ट स्कूल तक 536 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा बन रहा है। इस पर कुल 21 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।