Power Cut Ratlam: रतलाम में कल 60 से अधिक क्षेत्रों में 4 घंटे रहेगा पावर कट, दोपहर 12 से 4 बजे तक रहेगी बिजली गुल
Ratlam News: रतलाम शहर में कल 26 जुलाई (शनिवार) को एक बार फिर रहवासियों को पावर कट से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल शहर में 60 से ज्यादा क्षेत्रों में 4 घंटे का पावर कट रहेगा। रतलाम शहर में यह पावर कट रेनोवेशन के कार्य के चलते दिया जाएगा। बता दें कि रतलाम शहर में कल 26 जुलाई को बिजली कंपनी 33/11 केवी महू रोड सबस्टेशन पर RDSS योजना अंतर्गत रेनोवेशन का कार्य पूर्ण करेंगी। इस दौरान शहर के लगभग 60 क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 तक इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद
रतलाम शहर में कल रिनोवेशन के करियर के चलते दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 60 क्षेत्रों में पावर कट रहेगा। रिनोवेशन कार्य के दौरान रतलाम शहर के महू रोड और महू रोड बस स्टैंड सहित लोकेंद्र भवन, सिंडिकेट बैंक, फ्रीगंज, दो बत्ती, डाट की पुल, गीता मंदिर रोड, यामाहा शोरूम, रंगोली मैरिज हॉल, रोटरी हॉल, अजंता पैलेस, रतलाम प्लाजा, न्यू रोड, गुरुनानक बेकरी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डीआरएम ऑफिस, होटल बालाजी पैलेस और पुलिस लाइन क्षेत्र में दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पावर कट रहेगा।
इसके अलावा स्टेशन रोड, मनोहर गली, विक्रम नगर, ऑफिसर कॉलोनी, राजस्व नगर, आनंद पैलेस, शेरानीपुरा, आनंद कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, टीआईटी रोड, राज बॉक्स, उजाला पैलेस, सीता वाटिका, दिलबहार चौराहा, यादगार होटल, पीएचई ऑफिस, खातीपुरा, पुराना कलेक्ट्रेट ऑफिस, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, श्री कालिका माता मंदिर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कोर्ट परिसर, जिला पंचायत, नगर निगम, हाथीखाना और रामबाग में भी कल 26 जुलाई को 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की रतलाम शहर में आज भी 70 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में चार घंटे का पावर कट दिया गया था।