रतलाम /तेज आवाज वाले साइलेंसरो को पुलिस ने रोलर से रौंदा, सौ से अधिक साइलेंसरो को किया नष्ट (देखिये वीडियो)
रतलाम,09 नवम्बर (इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में एक बार फिर पुलिस ने मोटरसाइकिलो में लगे तेज आवाज करने वाले साइलेंसरो को रोलर से नेस्तनाबूत करवाया है। दो बत्ती चौराहे पर लगभग 100 से अधिक साइलेंसरो पर रोड रोलर फिरवाया। इस मौके पर यातायात थाने के अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
यातायात थाने के डीएसपी आनंद स्वरूप सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर आज दो बत्ती चौराहे पर मोटरसाइकिल में लगे तेज आवाज करने वाले 100 से अधिक साइलेंसरो, हूटर और माइक को नष्ट किया गया।
पुलिस ने 15 दिन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर सायकिलों में लगे तेज आवाज वाले साइलेंसरो को जब्त कर चालकों पर चालानी कार्यवाही की थी। श्री सोनी ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मौके पर यातायात थाने के प्रभारी राजशेखर शर्मा, थानेदार श्री परमार सहित अनेक पुलिस बल मौजूद रहा।