{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पुलिस ने 90 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ सहित कार को किया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 
 

रतलाम, 20 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस ने तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करो से बोरो मे भरा 90 किलो 800 ग्राम डोडाचुरा सहित एक महाराष्ट पासिंग कार को जप्त किया है। जप्त किया गया कूल माल की कीमत  7,80,000/-रू बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज नामली थाना पुलिस को मुखबीर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सुचना मिली। सुचना के आधार पर मुखबिर के बताये स्थान रतलाम मंदसौर हाईवे, पंचेड़ फण्टा नामली के पास नाकाबंदी करते हुए आरोपी अशोक पिता चेनाराम विश्नोई 28 वर्षीय निवासी सियोगो की धाणी पीलवा फतेसागर जिला फलोदी राजस्थान व रामजस पिता मांगी लाल विश्नोई 20 वर्षीय निवासी ग्राम जेसला थाना भोजासर जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 06 बोरो मे भरा डोडाचुरा कुल वजन 90.800 कि.ग्रा. जिसकी कीमती 2,80,000/- रूपये व तस्करी के काम मे उपयोग की गई सफेद रंग की आई 20 कार नम्बर MH 04 GZ 5511 जिसकी किमती 5,00,000/- रूपये कुल 7,80,000/-रू को जप्त किया। पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र.19/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। आरोपियो को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त किया जायेगा, जिससे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लाने ले जाने के सम्बंध मे पूछताछ की जा सके।

गिरफ्तार आरोपी
अशोक पिता चेनाराम विश्नोई उम्र 28 साल निवासी सियोगो की धाणी पीलवा फतेसागर जिला फलोदी राजस्थान 

रामजस पिता मांगी लाल विश्नोई उम्र 20 साल निवासी ग्राम जेसला थाना भोजासर जिला जोधपुर राजस्थान

जप्त मश्रुका –  06 बोरो मे भरा डोडाचुरा कुल वजन 90.800 किलो कीमती 2,80,000/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की आई 20 कार नम्बर MH04GZ5511 किमती 5,00,000/- रूपये  कुल जब्त माल की किमती 7,80,000/-रू

सराहनीय भूमिका – निरी. गायत्री सोनी थाना प्रभारी नामली, उनि कन्हैया अवास्या ,सउनि प्रदीप शर्मा ,सउनि हिरालाल चन्दन, प्र.आर.नारायणसिह जादौन , प्र.आऱ.दिलीप रावत , प्र.आऱ. गोपाल खराडी, प्र.आऱ. शैलेष ठकराल, आऱ. माखनसिह, आऱ.राघवेन्द्र जाट, आर.धर्मेन्द्र मईड़ा, आऱ.विकास जादौन की महत्वपुर्ण भुमिका रही। पुलिस अधीक्षक रतलाम ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।