{"vars":{"id": "115716:4925"}}

  रतलाम /  नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च 

 
 

रतलाम ,29 दिसंबर (इ खबर टुडे )।  नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस ने शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान भारी सख्या में पुलिस बल के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष 2026 के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए रतलाम शहर में   पुलिस अलर्ट है ,ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे, असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जाए और आम जनता में सुरक्षा का एहसास हो, जिसमें पुलिस बल संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में डर पैदा करने का संदेश दे रहे हैं। 


पुलिस का फ्लैग मार्च  शहर के दो बत्ती थाना क्षेत्र से शुरू होते हुए स्टेशन रोड होते हुए दिलबहार चौराहा होते हुए महू रोड क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। इस दौरान   पुलिस के वज्र वाहन समेत कई वाहन भी साथ चल रहे थे।