{"vars":{"id": "115716:4925"}}

   हुसैन टैकरी इलाके में गोलीबारी के आरोपी पकडे जाने के बाद पुलिस का फोकस हुसैन टेकरी पर,पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान 

 
 

रतलाम,26 मई (इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर में गोलीबारी के दो आरोपी हुसैन टेकरी इलाके से पकडे जाने के बाद अब पुलिस का फोकस हुसैन टेकरी पर हो गया है। हुसैन टेकरी पर देश भर के दूर दर्ज इलाको से लोग मनोरोगों का इलाज करवाने के लिए आते है और इसकी आड़ में कई आपराधिक तत्व भी यहाँ छुपने के लिए आ जाते है। इसी तथ्य को देखते हुए पुलिस ने हुसैन टेकरी क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। 

 पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार(भा.पु.से.) के नि <a href=https://youtube.com/embed/XCGohVx6s1c?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/XCGohVx6s1c/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640"> र्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व जावरा  नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी औ. क्षैत्र. जावरा उनि  वीडी जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा हुसैन टैकरी क्षेत्र मै बाहर से आय़े हुए  व्यक्ति जो झोपडी बनाकर और खुले मे होटल लाज मे रह रहे है उनकी चेकिंग की गई। इस दौरान सभी के पहचान संबंधी दस्तावेज चेक किए तथा यहां रुकने के संबंध में पूछताछ की गई। 

चैकिंग टीम मे उनि कुलदीप देथलिया द्वारा मय बल  प्र आऱ 30 मारकण्डे मिश्रा आऱ 527 कमलेश डागी , आर 1182 मनोज डाबी, आर 826 गोविन्द पंवार  सैनिक फिरोज खान  के द्रारा सघन चैकिग के दैरान करीबन 300 लोगो की चैंकिगं कर उनके पहचान पत्र चैक किये गये जिनमे से कुछ सदिग्धो द्वारा संतोषप्रद जवाब नही देने पर ऐसे व्यक्तियों के गृह थाना पुलिस से संपंर्क कर उक्त संदिग्धो के बारे आपारधिक आचरण की जानकारी ली गई ।

 संपूर्ण चेंकिंग मे मुख्य पाया गया कि हुसैन टेकरी क्षेत्र मे ज्यादातर व्यक्ति मानसिक रोगी होकर ईलाज हेतु रुके है हुसैन टेकरी क्षेत्र मे ऐसी चैकिग लगातार जारी रहेगी।