{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / पुलिस ने कांबिंग गश्त कर गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की कार्यवाही

 लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील, जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की हुई चेकिंग
 
 

रतलाम,16 नवम्बर(इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस लगातार कांबिंग गश्त कर गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। बीती रात पुलिस ने जिले के सभी थानों में फरार चल रहे गुंडे बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। साथ ही 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील, जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई। 

जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अगुवाई में सभी अनुभागों में सीएसपी / एसडीओपी के नेतृत्व में 15 –16 नवंबर की दरमियानी रात से सुबह तक जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, एसडीओपी आलोट सुश्री पल्लवी गौर, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान, उप पुलिस अधीक्षक आनंद स्वरूप सोनी के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर  गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
                
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संबंधित सीएसपी / एसडीओपी / थाना प्रभारियों द्वारा अपने अनुभाग / थाने के बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। कांबिंग गश्त के दौरान विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-51  स्थाई वारंटियों, 93-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए। रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे / बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।