रतलाम/ एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश, करोड़ों का माल बरामद, 16 आरोपी गिरफ्तार
रतलाम, 16 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले में एक बार फिर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को बरामद किया है। ड्रग्स में लिप्त 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले के कालूखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत चिकलाना ग्राम में पुलिस ने आधी रात को अवैध मादक पदार्थ एमडी (ड्रग्स) बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। छापे के दौरान पुलिस को 10 किलो तैयार किया हुआ एमडी ड्रग्स को बरामद किया है। फैक्ट्री के अंदर ड्रग्स पदार्थ में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से बड़ी मात्रा में बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने कालूखेड़ा थाना प्रभारी के बल के साथ फैक्ट्री पर दबिश दी है। दबिश की सूचना पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी से गुप्त रखी गई थी। पुलिस फैक्ट्री के अंदर छानबीन करने में जुटी हुई है।