रतलाम / पुलिस ने सायबर फ्रॉड में लिप्त 3400 मोबाइल नंबर्स को करवाए ब्लॉक, सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स किए जा चुके ब्लॉक
रतलाम,16 जुलाई (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया है। हेल्पलाइन पर या सायबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कंप्लेन रजिस्टर कर फ्राॅडेन्ट अमाउंट को फ्रिज करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।
सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधडी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल नंबर्स का उपयोग करता है। ये सिम अलग अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती है, तथा इन्हें सायबर फ्रॉड करने वाले हॉटस्पॉट पर फ़्राउडस्टर द्वारा उपयोग में लाई जाती है। इस प्रकार के नंबर्स की पहचान कर ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम द्वारा ऐसे 3400 से अधिक मोबाइल नंबर्स जो सायबर फ्रॉड से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए गए है उन नंबर्स को चिह्नित कर के ब्लॉक करवाए गए। इन मोबाइल नंबर्स का फोर्डस्टर्स द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
रतलाम पुलिस द्वारा अभी तक 7,900 फ्रॉड मोबाइल नंबर्स ब्लॉक कराए जा चुके है। उक्त कार्यवाही में प्र आर मनमोहन सिंह, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर मोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।