{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / जुआ खेलते हुए सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख से ज्यादा नगद बरामद

 
 

रतलाम, 07 मई (इ खबर टुडे)। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत होटल तीर्थ पर जुआ खेल रहे सात सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों से करीब डेढ़ लाख से ज्यादा नगद तथा ताश पत्ते जप्त किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि होटल तीर्थ पैलेस के पास खुले बाड़े में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर मुखबिर सूचना के बताएं स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने दीवार की आड़ में बैठकर जुआ खेल रहे सात आरोपी सुभाष पिता शैतनमल जैन 60 वर्षीय निवासी चांदनी चौक, निलेश पिता गोपाल सोनी 42 वर्षीय निवासी भरावा कि कुंई, सगीर अहमद पिता गुलाम मोहम्मद 60 वर्षीय निवासी हाट की चौकी, रितेश पिता राजकुमार मादरेचा 48 वर्षीय निवासी काटजू नगर रतलाम, रामकुमार पिता कैलाश चंद्र पोरवाल 45 वर्ष निवासी कोठी बाजार जावरा, अश्विन पिता जगदीश ब्राह्मण 50 वर्षीय निवासी सूतारी पुरा, विजय पिता बादर जैन 52 वर्षीय निवासी गोवर्धन नाथ मंदिर चौराहा जावरा को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों से करीब 160000 नगद तथा 52 ताश पत्ते जप्त किए हैं। 

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शादी समारोह में सम्मिलित होने होटल तीर्थ पैलेस पहुंचे थे। पुलिस ने सभी आरोपी के विरुद्ध 227 / 25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।