{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फरार हुण्डी दलाल को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार, 64 लाख लेकर फरार होने का आरोप, जीवन सोनी की तालश जारी 

 
 

रतलाम, 27 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शहर के माणक चौक थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। व्यापारियों के लाखो रुपए लेकर फरार हुंडी दलाल को आख़िरकार राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर तीन व्यापारियों ने 64 लाख रुपए लेकर फरार होने का प्रकरण दर्ज करवाया था। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी विजय लोढ़ा पर रतलाम के व्यापारियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी पर हुंडी दलाली के नाम 64 लाख लेकर फरार होने का आरोप है। आरोपी 1 दिसंबर से परिवार सहित गायब हो गया था। पुलिस अधीक्षक ने फरार विजय लोढ़ा को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। 

बीते दिन शुक्रवार को पुलिस को फरार आरोपी विजय लोढ़ा की जानकारी राजस्थान के उदयपुर में होने की मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी पतिराम दावरे के नेतृत्व एक  उदयपुर रवाना किया। टीम ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर देर रात रतलाम माणकचौक थाने लेकर आये। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। 

जीवन सोनी की तलाश जारी 

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 09 अक्टुम्बर को शहर के सर्राफा व्यवसाईयों से सोने के गहने लेकर सर्राफा व्यवसायी जीवन सोनी कुल 8 व्यापारियों के स्वर्णाभूषण लेकर फरार हुआ है। जीवन सोनी के साथ ही उसके परिवार के अन्य सदस्य भी नदारद है। पुलिस जीवन सोनी की तलाश में जुटी है। इस मामले में एपी ज्वेलर्स के संचालक शशांक पुरोहित पिता अनिल पुरोहित ने माणकचौक थाने में जीवन सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जीवन सोनी की तलाश में जुटी है।