{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / पुलिस ने आपराधिक प्रवत्ति में लिप्त 21 गुंडों को किया गिरफ्तार

 एडिशनल एसपी,एसपी के सामने परेड कर भेजा एसडीएम कोर्ट 
 
 

रतलाम, 03 जनवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस आदतन अपराधियों, गुड्डा तत्वों और बदमाशों को लेकर सख्त कार्यवाही का अभियान चलाया है। शहर के चार थानों में गुंडों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 21 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों को थानों पर परेड करवाई और फिर एसडीएम कोर्ट के समक्ष पेश किया। 

सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया से मिली जानकारी के अनुसार शहर के आदतन अपराधियों, गुंडों और बदमाशों के विरुद्ध लगातार शिकायत मिल रही थी। शहर के चारो थानों में रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आपराधिक प्रवत्ति में लिप्त 21 आदतन गुंडों को गिरफ्तार किया है। आज शनिवार को सभी गुंडों बदमाशों को स्टेशन रोड थाने पर एकजुट कर एडिशनल एसपी राकेश खाखा और पुलिस अधिकारियो की मौजूदगी में सख्त हिदायत देते हुए परेड करवाई।  
 
इन गुड्डों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड थाने से एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है। जहा पर सभी अपराधियों से बॉन्ड भरवाया गया। साथ ही कुछ अपराधियों को मुचलके पर रिहा किया और कुछ अपराधियों के रिकार्ड चेक कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का गुड्डों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस का गुंडों के प्रति यह रवैया शहर की जनता को सुरक्षित रखना और रतलाम पुलिस पर विश्वास  बना रहे।