{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेन की सौगात

गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेन की सौगात
 

रतलाम। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे यात्रियों को बहुत लाभ होगा। यह स्पेशल ट्रेन रतलाम रेलमंडल के स्टेशनों से गुजरेंगी। ऐसा रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए किया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को भीड़ का सामना करना नहीं पड़ेगा। इन ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज एवं असारवा-कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी। 


बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक
प्रत्येक शनिवार को ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बांद्रा टर्मिनस से 5 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन शनिवार को रतलाम मंडल के दाहोद पहुचेंगी। इसके बाद यह ट्रेन, नागदा, उज्जैन एवं माक्सी होते हुए अगले दिन पांच बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से पांच अप्रैल से लेकर 28 जून तक चलेगी।


वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस 
यह स्पेशल ट्रेन हर वीरवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से शाम को चार बजकर 50 मिनट पर चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्सी, उज्जैन, नागदा एवं दाहोद होते हुए अगले दिन शाम को चार बजकर 10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 26 जून तक चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का ठहराव बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, ब्‍यावरा राजगढ़, चचौरा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया स्टेशनों पर होगा। 


बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट
यह ट्रेन नंबर 04126 सुपरफास्ट स्पेशल हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगा। इसके बाद यह ट्रेन रतलाम होते हुए अगले दिन शाम को पांच बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से आठ अप्रैल को शुरू होगी और 25 जुलाई तक चलेगी। वहीं यह ट्रेन वापसी में 04125 बनकर सूबेदारगंज से पांच बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रतलाम होते हुए अगले दिन 9 बजकर 30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन भी 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 


असारवा-कानपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01906 असारवा-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को असारवा जंक्शन से 9 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन रतलाम मंडल के चंदेरिया होते हुए बुधवार को 7 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से लेकर एक जुलाई तक चलेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन नंबर 01905 बनकर कानपुर सेंट्रल-असारवा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 8 बजे चलेगी और चंदेरिया होते हुए मंगलवार को 5 बजकर 45 मिनट पर असारवा पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 25 जून तक चलेगी। यह ट्रेन हिम्मत नगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली जं., चंदेरिया, मांडलगढ़, बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, फिरोजाबाद और इटावा स्टेशनों पर ठहराव करते हुए आगे बढ़ेगी। इन स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं।