Ratlam Railway Mandal: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ब्लॉक के कारण कल नहीं चलेगी रतलाम-नागदा समेत 3 पैसेंजर ट्रेनें
Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल द्वारा ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल के चलते कल तीन पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल के चलते निरस्त हुई ट्रेनों से यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा पहले ही सूचना जारी कर दी गई है।
ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम को लागू करने के लिए तेजी से काम कर रहा रेलवे 6 सितंबर को ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके कारण शनिवार को 59345 रतलाम-नागदा पैसेंजर, 59318 उज्जैन-नागदा पैसेंजर और 59346 नागदा-उज्जैन पैसेंजर निरस्त रहेगी। वहीं शनिवार को नागदा से चलने वाली 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस उज्जैन से चलेगी। नागदा से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
मऊ-उधना के बीच स्पेशल ट्रेन
रेलवे त्योहारों के दौरान मऊ-उधना-मऊ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05017 मऊ-उधना स्पेशल 27 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रति शनिवार को मऊ से शाम 5.30 बजे चलेगी। दूसरे दिन 4.28 बजे नागदा, 6.15 बजे रतलाम होकर रविवार को दोपहर 12 बजे उधना पहुंचेगी।
वापसी में 05018 उधना-मऊ स्पेशल 28 सितंबर से 2 नवंबर तक प्रति रविवार को उधना से दोपहर 3 बजे चलकर रात 9.30 बजे रतलाम, 10.40 बजे नागदा होकर सोमवार रात 10.30 बजे मऊ पहुंचेगी।