पूणे जयपुर सुपर फास्ट में सूरत निवासी यात्री के साथ मारपीट,मेडीकल कालेज में भर्ती कराया
रतलाम,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सोमवार तडके रतलाम रेलवे स्टेशन पर पंहुची पूणे-जयपुर सुपरफास्ट में सूरत निवासी एक यात्री के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट में घायल हुए यात्री को मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,तडके पौने सात बजे रतलाम रेलवे स्टेशन पर पंहुची पूणे जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कुछ सहयात्रियों ने सूरत निवासी इरफान पिता फिरोज खान नामक 22 वर्षीय युवक के साथ जमकर मारपीट की थी। मारपीट में घायल इस युवक को रतलाम स्टेशन पर उतारा गया। पुलिस द्वारा रतलाम स्टेशन पर उतारे जाने के समय घायल इरफान पुलिस को कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं था।
जीआरपी पुलिस ने घायल इरफान को मेडीकल कालेज में भर्ती कराया है। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि अभी तक घायल इरफान के बयान नहीं लिए जा सके है। उसके बयान होने पर ही वास्तविक स्थित सामने आ पाएगी। इरफान के साथ किसने और क्यों मारपीट की,इसका पता भी तभी लग सकेगा,जब घायल इरफान पुलिस को बयान देगा।
पूणे जयपुर ट्रेन वडोदरा स्टेशन से चलने के बाद सीधे रतलाम स्टेशन पर रुकती है। इरफान के साथ हुई घटना किस स्थान पर हुई यह भी स्पष्ट नहीं है। घायल इरफान के बयान के आधार पर ही पुलिस आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही करेंगी।