{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / मंडल से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्‍काल टिकटिंग व्‍यवस्‍था लागू, मुम्बई सेंट्रल – बनारस के बीच ए.सी. स्पेशल ट्रेन शुरू 

 
 

रतलाम, 04 दिसम्‍बर(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे द्वारा तत्‍काल बुकिंग प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता एवं सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 05 दिसम्‍बर 2025 से रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों में ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) आधारित तत्‍काल टिकटिंग व्‍यवस्‍था लागू की जा रही है। यह व्यवस्था 05 दिसम्बर 2025 से इन ट्रेनों के आरंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली सेवाओं पर लागू होगा। 

ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 
12227 मुंबई सेंट्रल–इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस

12228 इंदौर–मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस

12239 मुंबई सेंट्रल–हिसार दुरंतो एक्सप्रेस

12951 मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस

12953 मुंबई सेंट्रल–हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उपर्युक्त ट्रेनों में तत्‍काल टिकट अब केवल पीआरएस(यात्री आरक्षण केंन्‍द्र) काउंटरों अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से सिस्टम जनरेटेड ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड)  सत्यापन के बाद ही जारी किए जा सकेंगे। टिकट बुकिंग के दौरान यात्री द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे सत्यापित करने के उपरांत ही टिकट जारी किया जाएगा।

मुम्बई सेंट्रल – बनारस के बीच ए.सी. स्पेशल ट्रेन 
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा मुम्बई सेंट्रल और बनारस के बीच ए.सी. स्पेशल ट्रेन का संचालन विशेष किराया पर किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09083 मुम्बई सेंट्रल – बनारस ए.सी. स्पेशल ट्रेन 17 सितम्बर से 05 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09084 बनारस – मुम्बई सेंट्रल ए.सी. स्पेशल ट्रेन 19 सितम्बर से 07 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से चलेगी।