रतलाम मंडल होकर गुजरने वाली गांधीधाम – सियालदह के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रतलाम, 16 सितम्बर( खबर टुडे)। आगामी त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम से सियालदह रेलवे स्टेशन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है तथा यह ट्रेन स्पेशल किराया के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 09437/09438 गांधीधाम – सियालदह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 04-04 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09437 गांधीधाम – सियालदह स्पेशल, गांधीधाम से 17 सितम्बर 2025 से 08 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन गांधीधाम से बुधवार को 18.25 बजे चलेगी तथा शुक्रवार को 16.15 बजे सियालदह रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसका रतलाम आगमन गुरुवार को 05.30 बजे एवं प्रस्थान 05.40 बजे होगा।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09438 सियालदह – गांधीधाम स्पेशल, सियालदह से 20 सितम्बर 2025 से 11 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन सियालदह से शनिवार को प्रात: 05.15 बजे चलेगी तथा सोमवार को रात्रि 02.00 बजे गांधीधाम रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसका रतलाम आगमन रविवार को दोपहर 14.45 बजे एवं प्रस्थान 14.55 बजे होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, छायापुरी, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हज़ारीबाग़ रोड, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।