{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 एक घण्टे की मूसलाधार बारिश,कई इलाकों के घरों मेंं पानी घुसा,सडक़ें बनी नदियां,देखें लाइव विडीयो

 
 

रतलाम,05 सितम्बर (इ खबरटुडे)। गुरुवार को दिन भर हुई तेज बारिश के बाद आज की सुबह आसमान में धूप खिली होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी,लेकिन शाम को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। शहर के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया,वहीं सडक़ों पर भारी जल जमाव होने से सडक़ें नदियों जैसी नजर आने लगी।

शुक्रवार की सुबह आसमान पूरी तरह साफ था,लेकिन दोपहर को अचानक करीब आधे घण्टे तेज बारिश हुई। इस बारिश के बाद फिर से आसमान साफ हो गया था,लेकिन शाम चार बजते बजते आसमान पर घने काले बादलों ने कब्जा कर लिया और पांच बजे मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि मात्र एक घण्टे की बारिश में सडक़ें पानी में डूब गई।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/Z-RQqc-7W68?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Z-RQqc-7W68/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सडक़ों पर चलने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को जल जमाव के कारण चलना दूभर हो गया। तेज बारिश के कारण गाडियां बन्द होने लगी। लक्ष्मण पुरा,डाट की पुल और दोबत्ती चौराहे से लेकर न्यू रोड तक पानी में डूब गए। शहर के मध्य क्षेत्र चौमुखी पुल,सायर चबूतरा,ओझाखाली जैसे इलाकों में भी सडकों पर भारी पानी जमा है।

तेज बारिश के कारण शहर के तमाम नालों में उफान आ गया। शहर के निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने की भी सूचना है। हाथीखाना क्षेत्र के घरों में पानी घुसने की सूचना है। इसके अलावा भी कई इलाकों में जल जमाव के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है। समाचार लिखे जाने तक बारिश हो रही है,लेकिन बारिश की गति कुछ धीमी हो चुकी है। 

अब तक 45 इंच बारिश दर्ज

मौसम विभाग के आंकडों पर नजर डाली जाए,तो रतलाम जिले में आज सुबह 8 बजे तक औसतन 45 इंच बारिश रेकार्ड की गई है। तहसीलवार देखें तो जिले में सर्वाधिक बारिश सैलाना में दर्ज की गई है,जहां, अब तक 70 इंच बारिश हो चुकी है। जिले में दूसरे नम्बर पर रावटी तहसील है,जहां अब तक 57 इंच बारिश हुई है। इसके बाद पिपलौदा में 49 इंच बारिश हुई है। रतलाम में अब तक 45 इंच बारिश हुई है। जावरा में 48 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में सबसे कम बारिश आलोट और ताल में दर्ज की गई है। आलोट में 30 इंच और ताल में मात्र 22 इंच बारिश दर्ज की गई है।