विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में शस्त्र पूजा का आयोजन सम्पन्न
रतलाम ,02 सितम्बर (इ खबर टुडे)। आज विजयादशमी के पावन अवसर पर रतलाम पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। शहर विधायक एवं मंत्री चैतन्य कश्यप की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियो सहित जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं और समाज में शांति और सद्भावना की कामना की गई।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों मे मंत्री चैतन्य काश्यप, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमिष अग्रवाल, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल, एसडीएम सुश्री आर्ची हरित, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी यातायात आनंद स्वरूप सोनी, डीएसपी अजाक अजय सारवान, एसडीओपी सैलाना श्रीमति नीलम बघेल, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, निरीक्षक श्रीमती गायत्री सोनी, सूबेदार मति मोनिका ठाकुर एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने पूजन मे भाग लिया। इसी प्रकार जिले मे समस्त थाना चौकी मे आज विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र वाहनों का पूजन किया गया।
कार्यक्रम में पूजन का विशेष महत्व रहा, कद्दू की प्रतीकात्मक बलि दी गई। पुलिस गार्ड द्वारा हर्ष फायर किया गया। सम्मानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस, प्रशासनिक अधिकारीयो-कर्मचारीयो ने शस्त्र पूजन एवं मां दुर्गा की आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सद्भावना की कामना की।