{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 हनुमान जयंती पर आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला ने निकाला अखाड़ा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान

 
 

रतलाम, 13 अप्रैल(इ खबर टुडे)। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर बरबड़ हनुमानजी की सवारी के साथ आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला द्वारा निकाले गये अखाड़े के संचालक व पदाधिकारियों का महापौर प्रहलाद पटेल व पटेल परिवार द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया।

बरबड़ हनुमान मंदिर से बरबड़ हनुमानजी की सवारी के साथ अखाड़े की शुरूआत हुई जो ग्राम बरबड़ होते हुए पुनः बरबड़ हनुमान मंदिर पंहूची। अखाड़े के संचालक शक्ति सिंह, संरक्षक धर्मेन्द्र व्यास, राजाभाई, आलोक सिंह, दीपेश ओझा आदि का स्वागत व सम्मान महापौर प्रहलाद पटेल व पटेल परिवार द्वारा किया गया। अखाड़े में पहलवानों द्वारा हैरत अंगेज शस्त्र कला का प्रदर्शन किया गया।

अखाड़े के साथ भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, बरबड़ ट्रस्टी चन्दूलाल अग्रवाल, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि हार्दिक मेहता, विवेक शर्मा, पवन शर्मा, गोपाल जाट, नारायण सांकला, निलय व्यास, राजवीर सिंह, रामजी उस्ताद, राजा मिश्रा, अनूप राव, धन्नाजी, विक्की, विरेन्द्र वैष्णव, रवि पवांर, प्रार्ची राठौर, वंदना राठौर, अवनी चावड़ा, मनसवी चौहान, रितिका, आरोही, खुशी, भूमि, प्रथम सिंह राठौर, हनु राव सहित आदि साथ थे।