श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मजयंती पर स्वल्पाहार केंद्र स्थापना के चार वर्ष हुए पूर्ण
Aug 14, 2025, 19:25 IST
रतलाम,14 अगस्त (इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी ने 4 वर्ष पूर्व श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती 15 अगस्त को कोई एक सेवा कार्य करने का निर्देश सभी कार्यकर्ताओं को दिया था। उसी तारतम्य में पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी एवं साथियों द्वारा रतलाम में निराश्रितों व निर्धनजन हेतु एक निःशुल्क स्वल्पाहार केंद्र डालुमोदी बाजार रतलाम में प्रारंभ किया गया।
पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने बताया की कुशाभाऊ ठाकरे ने मुझे हमेशा यही प्रेरणा दी कि हिम्मत राजनीति में आए हो तो मानव सेवा और निर्धन की मदद करना ही लक्ष्य रखना। इसी ध्येय का ध्यान में रखते हुए श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मजयंती पर स्वल्पाहार केंद्र स्थापना के अविरल 4 वर्ष पूर्ण हुए ।
श्री कोठारी एवं साथियों को यह कार्य इतना सुकून और आनंद देने वाला प्रतीत हुआ कि उन्होंने इसे सतत जारी रखने का निश्चय किया।
15 अगस्त, शुक्रवार को इस पुनीत पावन कार्य को 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर के गणमान्य जनता को आमंत्रित करते है कि दिनांक 15 अगस्त को प्रातः 7 बजे डालुमोदी बाजार स्थित श्री कुशाभाऊ ठाकरे स्वल्पाहार केंद्र पर एक नेक कार्य के 4 वर्ष पूर्ण होने के साक्षी बने और हमें यह कार्य सदैव करने हेतु प्रेरित करते रहे। उक्त जानकारी जयेश राठौर ने दी।