Ratlam News: अब करेंगे 2.5 किमी रनवे स्ट्रिप चिह्नित, एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए 4 हेलीपैड तैयार
Ratlam News: दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर मध्यप्रदेश के 245 किलोमीटर हिस्से में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए 4 जगह हेलीपेड तैयार कर लिए हैं। ये औसत हर 50 किमी की दूरी पर बने रेस्ट एरिया यानी वे-साइड एमीनिटीज (डब्ल्यूएसई) परिसर में बनाए हैं। वैसे यहां बने ट्रामा सेंटर से इमरजेंसी में एयर लिफ्ट सुविधा के लिए हैलीपेड की जगह शुरू से ही रिजर्व है। पहलगाम आतंकी हमने के बाद जैसे ही भारत-पाक के बीच युद्ध के हालात बने तो आनन-फानन में इन सभी हैलीपेड को पूर्णतः तैयार कर लिया।
सिर्फ ये ही नहीं इमरजेंसी में यदि किसी यात्री अथवा सैन्य विमान को लैंडिंग अथवा टेक ऑफ करवाने की जरूरत पड़े तो उसके लिए भी केंद्र से एनएचएआई अफसरों को निर्देश मिले थे कि वे एक्सप्रेस-वे पर ऐसी जगह चिह्नित करें। कलेक्टर राजेश बाथम व एसपी अमित कुमार ने कुछ दिन पहले आपदा प्रबंधन की जो मीटिंग ली थी, उसमें भी इस बिंदु पर जोर दिया था। इसके बाद हैलीपेड भी आनन-फानन में तैयार किए।
इनके आसपास जो बिजली पोल थे, उन्हें हटाकर हैलीपेड एरिया को सुरक्षित कर लिया है। सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि वैसे तो अभी भारत-पाक के बीच तनाव कम हुआ और बॉर्डर पर शांति है लेकिन जब युद्ध के हालात थे, तब एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश मिले थे। हम एनएचएआई अफसरों से को-आर्डिनेट करके ऐसी जगह चिह्नित करेंगे, भले ही अभी इसकी आवश्यकता नहीं है।
20 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे, रनवे के लिए 2.5 किमी सीधी पट्टी चाहिए
यूं तो यात्री विमानों के लिए रनवे की चौड़ाई 45 से 60 मीटर होती है लेकिन एक्सप्रेस-वे की वन साइड पट्टी की चौड़ाई करीब 20 मीटर है, जो इमरजेंसी रनवे स्ट्रिप के लिहाज से ठीक है। सबसे जरूरी रनवे के लिए करीब 2.5 किमी लंबाई का सीधा रोड चाहिए, मन में ऐसा बिल्कुल सीधा एक्सप्रेस-वे कहां है, सिर्फ ये चिह्नित करना बाकी है। अधिकारियों का कहना है जल्द ऐसी सीधी स्ट्रिप चिह्नित करेंगे। वहां ये भी देखा जाएगा कि आसपास कोई हाईटेंशन या टॉवर लाइन तो नहीं है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तय होगा।
गरोठ, जावरा व तलावड़ा रेस्ट एरिया में एक-एक हेलीपैड तैयार किया जा चुका
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार का कहना है कि मंदसौर जिले के गरोठ, सीतामऊ व रतलाम जिले के जावरा (नीमन) और झाबुआ जिले में माही नदी के पास तलावड़ा कुकड़ीपाड़ा रेस्ट एरिया में एक-एक हैलीपेड तैयार हो चुका है। अब रनवे स्ट्रिप चिह्नित होना है। पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर इस पर काम करेंगे ताकि आवश्यकता के वक्त चिह्नित स्थान पर ट्रैफिक डायवर्ट करके या जितना हिस्सा इमरजेंसी रनवे के रूप में चुना जाएगा, वहां का ट्रैफिक रोककर उतने हिस्से को सुरक्षित किया जा सके।