{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खारीवाल मोहल्ले में ईको-फ्रेंडली मूर्ति से सजाया नवरात्रि पंडाल, गरबा उत्सव की धूम

 

Ratlam News: नवरात्रि का पर्व सोमवार से धूमधाम के साथ शुरू हुआ। नगर के विभिन्न पंडालों में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई और रात को महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण हुआ। खारीवाल मोहल्ले का पंडाल इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यहां 14 फीट की मिट्टी से बनी ईको-फ्रेंडली जावरा की महारानी की मूर्ति विराजित की गई। यह मूर्ति दो घंटे में घुल जाती है और मिट्टी बगीचों या गमलों में इस्तेमाल की जा सकती है।

फ्रेंड्स ग्रुप खारीवाल मोहल्ला पिछले 26 वर्षों से नवरात्रि पर माताजी की स्थापना कर उत्सव मना रहा है। इस बार पंडाल को मटकियों, हरे पत्तों और झिलमिलाती रोशनी से सजाया गया। मूर्ति के साथ फोटो खिंचवाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

नगर के प्रमुख पंडालों जैसे दुर्गामाता मंदिर, गोवर्धननाथ चौराहा, पीपली बाजार, रेलवे फाटक, कमानीगेट और कोठी बाजार में भी घटस्थापना और महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान ढोल-ढमाकों और जयकारों के बीच भक्तों ने आराधना की और उत्सव का आनंद लिया।

आज पुल बाजार में जागनाथ महादेव मंदिर के आयोजन में युवाओं के डिजिटल बाना-डंडे होंगे। यह आयोजन शाम 7.30 बजे से रात तक चलेगा, जिसमें युवा डीजे की धुन पर गरबे कर शिव और शक्ति की आराधना करेंगे। इस नवरात्रि में श्रद्धालु नौ दिन तक युवतियों और महिलाओं के संग गरबों में भाग लेकर आराधना करेंगे और माता के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करेंगे।