रतलाम / SIR का सर्वे करने पहुंचे नायब तहसीलदार और बीएलओ टीम पर हमला, 2 आरोपीगिरफ्तार, एकफरार
रतलाम,19नवंबर (इ खबर टुडे)। जिले में SIR सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। SIR सर्वे की जांच करने रावटी के ग्राम बासिंद्रा में पहुंचे नायब तहसीलदार और बीएलओ की टीम पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासिंद्रा में SIR सर्वे का कार्य जांचने नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ टीम के साथ पहुंचे थे, तभी शराब के नशे में मोटर साइकिल पर तीन बदमाशों ने पत्थरो से हमला कर नायब तहसीलदार और बीएलओ को घायल कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हमला करने वाले दो आरोपी सायसिंह पिता रायसिंह गामड 28 वर्षीय निवासी उमर और बापू ताड़ पिता बज्या ताड़ 55 वर्षीय नि. ढोल फंटा, ग्राम उमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जब की तीसरा आरोपी शोकसिंह पिता रायसिंह गामड़ 31 वर्षीय निवासी उमर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।