{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मुम्‍बई सेंट्रल - इंदौर तेजस स्‍पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी 
 

 
 

रतलाम, 29 दिसंबर(खबर टुडे)। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर मुम्‍बई सेंट्रल से इंदौर के मध्‍य चलने वाली 09085/09086 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर तेजस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्‍तारित की जा रही है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मण्‍डल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तेजस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09085 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 31 दिसम्‍बर 2025  तक निर्धारित है ,  30 जनवरी 2026 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09086 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 01 जनवरी  2026  निर्धारित है, 31 जनवरी  2026 तक इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।