{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 दो महीनो में डेढ हज़ार ज्यादा सप्तशक्ति संगम होंगे आयोजित,रतलाम में 12 नव.को सरस्वती स्कुल में होगा सप्तशक्ति संगम  

 
 

रतलाम,10 नवंबर (इ खबर टुडे)।  नवंबर से दिसंबर 2025 के मध्य उज्जैन विभाग के ग्रामीण और शहरीय क्षेत्र में 1500 से अधिक सप्तशक्ति संगम के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  इन कार्यक्रमों में 450 से अधिक वक्ता भाग लेंगे जो चार लाख से अधिक मातृशक्ति तक जनसंपर्क एवं जागरण अभियान के माध्यम से सशक्त नारी समर्थ समाज का संदेश पहुंचाएंगे ।

यह जानकारी काटजू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के संघ शताब्दी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। श्रीमती वत्सला रुनवाल (कार्यक्रम संयोजिका एवं प्राचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर, रतलाम) ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, मालवा प्रांत जिला रतलाम के तत्वावधान में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन रतलाम जिले में किया जाएगा । 

कार्यक्रम के संबंध में श्रीमती संतोष काकाणी एवं श्रीमती मेघा मंदसौरकर ने कहा कि जब नारी जागृत होती है तो समाज अपने आप सशक्त बन जाता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान भारतीय नारी की शक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पुनः जागृत करने का एक संगठित प्रयास है । 

सप्तशक्ति कार्यक्रम के जिला पालक शैलेंद्र सुरेका ने बताया कि इस अभियान की तैयारी हेतु जिले के सभी विद्यालय प्राचार्य एवं विभाग समन्वयक के सहयोग से एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि रतलाम जिले के 150 से अधिक कार्यक्रम आगामी दो माह में एक साथ क्रियान्वित किया जा रहे हैं।

 श्रीमती वत्सला रुनवाल (कार्यक्रम संयोजिका एवं प्राचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर, रतलाम) श्रीमती संतोष जी काकाणी (समिति सदस्य, सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर, रतलाम) ने संयुक्त रूप से कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से मातृशक्ति को केंद्र में रखकर परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में उनकी सक्रिय भूमिका को सशक्त बनाया जाएगा ।  प्रत्येक विद्यालय में सप्तशक्ति संगम में प्रेरक व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक संकल्प समारोह आयोजित किए जाएंगे |

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से श्रीमती वत्सला रुनवाल (कार्यक्रम संयोजिका एवं प्राचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर, रतलाम) श्रीमती संतोष काकाणी (समिति सदस्य, सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर, रतलाम) श्रीमती कविता त्रिवेदी (वरिष्ठ आचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर, रतलाम) श्रीमती मेघा मंदसौर (प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, कस्तुरबा नगर, रतलाम), वीरेन्द्र कुमार सखलेचा (अध्यक्ष, सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर, रतलाम) शैलेन्द्र सुरेका (सप्त शक्ति जिला पालक, रतलाम) उपस्थित थे।

रतलाम जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले सप्तशक्ति संगम अभियान के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि 11 नवम्बर को जावरा,12 नवम्बर को काटजू नगर, रतलाम,15 नवम्बरको सैलाना,16 नवम्बर को ढोढर,19 नवम्बर को आलोट,20 नवम्बर को ,कस्तूरबा नगर, रतलाम,22 नवम्बर को  ताल, 23 नवम्बर को कलालिया और 24 नवम्बर को अमृत सागर, रतलाम में सप्तशक्ति संगम आयोजित किये जायेंगे। 

रतलाम में 12 नव को होगा पहला सप्तशक्ति संगम 

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि पहला  सप्तशक्ति संगम 12 नव बुधवार को दोपहर 2.30 पर काटजू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के संघ शताब्दी सभागार में आयोजित होगा। सप्तशक्ति कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिले की एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव होंगी जबकि विद्या भारती की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बन्टू भूत मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित रहेंगी। लघु उद्योग भारती की सचिव श्रीमती कामिनी नेमानी कार्यक्रम की विशेष अतिथि होंगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता  राष्ट्र सेविका समिति की श्रीमती प्रतिमा सोनटक्के करेंगी।  आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम में अधिक अधिक मातृ शक्ति को  उपस्थित रहने का आव्हान किया है।