{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 तहसील एवं शहर अन्तर्गत आने वाले देवस्थानों के पुजारियों की बैठक सम्पन्न
​​​​​​​

 
 


रतलाम 15 मई (इ खबर टुडे ) । तहसीलदार एवं मैनेजर आफ कोर्ट आफ वार्ड्स द्वारा तहसील तथा रतलाम शहर के अन्तर्गत आने वाले देवस्थानों के पुजारियों की बैठक 15 मई को सम्पन्न हुई।

बैठक में पुजारियों की समस्याओं, पुजारी मानदेय, जिन मंदिरों में पुजारी नियुक्त नहीं हैं वहां पुजारी नियुक्त करने, मंदिर के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव बनाने, मंदिरों की भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण, पुजारियों के आई.डी. कार्ड बनाने, मंदिरों की साफ-सफाई व देखरेख, मंदिरों में कैमरे लगवाने आदि कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई।