{"vars":{"id": "115716:4925"}}

माननखेड़ा पुलिस  ने बरामद की 20 लाख की एमडी ड्रग, स्विफ्ट कार से तस्करी कर रहे  दो आरोपी भी गिरफ्त में  

 
 

रतलाम 17 जनवरी(इ खबर टुडे )। जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में कार्यवाही करते हुए जिले की रिंगनोद पुलिस ने 20 लाख रुं मूल्य की 200 ग्राम एमडी ड्रग ले जा रही एक स्विफ्ट कार को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस सूत्रों के अनिसार दिनांक 16.01.2026 की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्विफ्ट कार क्र GJ05JE0428  में दो व्यक्ति MD ड्रग्स लेकर आ रहे है । सूचना पर  माननखेड़ा चौकी के सामने घेराबन्दी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए प्रभावी कार्यवाही कर कार में सवार दो आरोपी- 01. इफतार पिता ईकबाल खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 25 साल निवासी ग्राम दाउदखेडी थाना YD नगर मन्दसौर,  02. वसीम पिता युसूफ खान जाति मीर पठान उम्र 25 साल निवासी ग्राम दाउद खेडी थाना YD नगर मन्दसौर  के कब्जे से 200 ग्राम MD ड्रग्स जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से जप्तशुदा MD ड्रग्स के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी-


01. इफतार पिता ईकबाल खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 25 साल निवासी ग्राम दाउदखेडी थाना YD नगर मन्दसौर  
02. वसीम पिता युसूफ खान जाति मीर पठान उम्र 25 साल निवासी ग्राम दाउद खेडी थाना YD नगर मन्दसौर

जप्त सामग्री 

 200 ग्राम MD ड्रग्स कीमती 20 लाख रूपये व एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रं.GJ05JE0428 कीमती करीब 05 लाख रुपये कुल सामग्री  25 लाख रुपये की जप्त हुई है।     

सराहनीय भूमिका

अवैध एमडी ड्रग को जब्त करने में  निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद थाना प्रभारी थाना रिंगनोद, उप निरीक्षक राजेश मालवीय चौकी प्रभारी माननखेडी, कार्य.प्रआर.658 हर्षवर्धन सिंह, आर.801 घनश्याम कुमावत, आर.895 संतोष कुमार , 1156 अनिल डांगी ,सै.1149 सुरेश उपाध्याय,सै.1058 जालमसिंह व सै.82 शांतिलाल बामनिया सायबर सेल से प्रधान आर मनमोहन शर्मा, आर मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही ।