रतलाम में होगा मालवा-मेवाड़ केसरी दंगल,400 से ज्यादा पहलवान तीन दिनों तक करेंगे भिड़ंत
रतलाम,25 मई (इ खबर टुडे )। रतलाम में पहली बार मालवा मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। श्री राधा कृष्ण व्यायामशाला समिति के तत्वावधान में हो रहे आयोजन में महिला और पुरुष पहलवान आपस में भिड़ेंगे। इस तीन दिवसीय दंगल में अतंरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान अपने दाव पेंच दिखाएंगे।
समिति के संरक्षक अशोक चौटाला, संजोजक मुकेश पहलवान, उस्ताद मुन्ना पहलवान, अध्यक्ष अशोक रोतेला, संजोयक शीतल सेन आदि ने जानकारी दी। श्री चौटाला ने बताया कि त्रिवेणी तट पर 29, 30 और 31 मई को दंगल होंगे। इसमें विजेता और उपविजेताओं को प्रशस्त्री पत्र के साथ गदा व नगदी भेंट की जाएगी। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के नियमों तले दंगल होंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी व ऑफिशियल टीम करेगी।
कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण यादव भी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। अतिथि में एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, भी उपस्थित रहेंगे। सेन ने बताया कि प्रतियोगिता में अतंरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान माधुरी पटेल समेत कई ख्यात महिला पहलवान भी भाग लेंगी। अनुमान है कि रतलाम के सभी अखाड़ों, व्यायामशालाओं के करीब 200 पहलवानों के साथ ही पूरे प्रदेश और देश से करीब 200-300 पहलवान भाग लेंगे।
खास बात है कि स्पर्धा में भाग लेना पूर्णत: निशुल्क है। बाहर से आने वाले पहलवानों के रुकने, खाने, पीने की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी। समिति सदस्यों ने सभी खेल प्रेमियों से दंगल आयोजनों में आने की अपील की।