{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, पांच लोगो की मौत 

 
 

रतलाम, 14 नवम्बर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के समीप रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ा हादसा घटित हो गया। दिल्ली से मुंबई जाते समय एटलेन एक्सप्रेसवे पर एक कार खाई में उतर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक गंभीर हादसा गठित हो गया। रावटी क्षेत्र में माही नदी के समीप कार MH 03 EL 1388 महाराष्ट्र की दिल्ली से मुंबई बेकाबू होकर खाई में उतर गई, जिससे कार में सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण एडिशनल एसपी, सैलाना एसडीएम, ग्रामीण एसडीओपी सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हादसा इतना गंभीर था की गाडी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सुचना पर आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या में मौके पहुंचे और पुलिस की मदद करने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव की शिनाख्ती कर परिजनो का पता करने में जुटी हुई है।