मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन देने वाली भैंसोला निवासी मधुबाला आवास योजना के लिए अपात्र
रतलाम 16 अप्रैल (इ खबर टुडे ) गत दिवस मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के रतलाम आगमन पर ताल तहसील के ग्राम भैसोला निवासी मधुबाला पति अमरसिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की मांग की गई थी।
आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर राजेश बाथम ने जांच करने के निर्देश जारी किए थे। ग्राम पंचायत भैंसोला से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबाला का आवास प्लस सूची में पीएमएवाई आईडी 149164284 से दर्ज था।
सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट ने जांच की। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मधुबाला के पास ग्राम भैंसोला में पक्की छत का आवास तथा ग्राम पंचायत डेलवास के ग्राम चापलाखेडी में ताल मेन रोड पर पक्की छत का डबल मंजिला मकान बना हुआ है।
साथ ही मधुबाला वर्तमान में तीन पदों पर कार्यरत है जिनमें आशा कार्यकर्ता, सेल्समेन के साथ ही शासकीय समूह उचित मूल्य की दुकान के साथ ही मध्यान्ह भोजन भी स्वयं द्वारा संचालित किया जा रहा है।
साथ ही ग्राम भैसोला तथा करौन्दी में पट्टे की भूमि है तथा ट्रेक्टर व चार पहिया वाहन भी है। मधुबाला ग्राम पंचायत भैसोंला में सरपंच व जनपद पंचायत आलोट में जनपद सदस्य भी रह चुकी है।
आवेदक के पास पक्के मकान, चार पहिया वाहन होने से ग्राम पंचायत द्वारा योजनान्तर्गत इन्हें अपात्र घोषित किया गया है। स्वयं के पास पक्की छत का आवास होने से प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अपात्रत की श्रेणी में आते हैं।