स्व.श्री कन्हैयालाल गोमे की स्मृति में माधवराव कामरेड ट्रॉफी का शुभारंभ, मुख्य अतिथि रहे मौजूद
रतलाम, 24 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शासकीय आईटीआई रतलाम के खेल मैदान पर इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधवराव कामरेड ट्रॉफी स्व.श्री कन्हैयालाल गोमे की स्मृति में आयोजित की जा रही है। जिसका आज शुभारंभ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आपका अपना और आईटीआई वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें आईटीआई वारिस ने शानदार जीत दर्ज की।
मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी शरद जोशी रहे। साथ में स्पर्धा के संरक्षक निवास राव यादव पहलवान, संयोजक युवा मोर्चा मंडल महामंत्री भाजपा अजय गोमे रहे। दूसरा मुकाबला वंदे मातरम और देव फायर के बीच खेला गया मोनू आंबा के शानदार अर्ध शतक की बदौलत टीम ने 106 का लक्ष्य दिया। रोमांचक मुकाबले में तीन रन से शानदार जीत दर्ज हुई।
वंदे मातरम टीम ने दिन का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला यंग स्टार एवं नई शुरुआत के बीच खेला गया जिसमें यंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें तौसीफ ने शानदार अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नई शुरुआत की टीम की शुरुआत इतनी अच्छी तो नहीं रही लेकिन अंत में इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय साथ में प्रवीण सोनी रहे।