{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / भूखण्ड पर बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण नहीं करने वाले भू स्वामियों पर होगा जुर्माना
​​​​​​​

 नगर निगम ने जुर्माने हेतु 5 भूखण्ड किये चिन्हित
 
 

रतलाम 25 नवम्बर(इ खबर टुडे)। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ऐसे भूखण्ड स्वामी जिन्होने अपने भूखण्ड की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण नहीं कराया है जिससे पड़ोसियों द्वारा भूखण्ड पर कचरा डाला जाकर शहर को गंदा किया जा रहा है ऐसे भू स्वामियों पर  नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए जुर्माने हेतु 5 भूखण्ड चिन्हित किये है जिन पर 10-10 हजार की राशि का जुर्माना किया जायेगा।

नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ऐसे भूखण्ड स्वामी जिन्होने अपने भूखण्ड की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण नहीं कराया है उन भूखण्डों की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण हेतु नगर निगम द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी की गई थी। सार्वजनिक सूचना जारी होने के एक माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी भू स्वामियों द्वारा अपने भूखण्ड की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण नहीं कराया गया है तथा पड़ोसियों द्वारा उस पर कचरा डालकर शहर को गंदा किया जा रहा है जिससे निगम की छवि धूमिल हो रही है। 

ऐसे भूखण्ड स्वामियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा 5 भूखण्ड चिन्हित किये गये है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 48 सालिया गौरी वेदव्यास कॉलोनी अम्बे माता मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 33 जोशना-दिलीप कुमार राठौर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने, पुष्पेन्द्र फलोदिया बोरानी अस्पताल के सामने, वार्ड क्रमांक 34 संजय मूणत बैंक कॉलोनी यामहा शो रूम के पास वाली गली के अन्दर तथा वार्ड क्रमांक 48 कविता व्यास वेदव्यास कॉलोनी के भूखण्ड पर बॉउण्ड्रीवॉल के अभाव में कचरा एवं गंदगी पाई गई है पर जुर्माना किया जायेगा।