लाड़ली बहना योजना की सहायता से कोशर परवीन बनी आत्मनिर्भर, मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया
रतलाम 16 जनवरी(इ खबर टुडे )। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रति माह जारी होने वाली राशि लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतरित की गई। जिससे लाडली बहनों में खुशी की लहर है।
योजना की लाभार्थी कोशर परवीन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि लाडली बहना योजना के 1500 रूपए मुझे प्राप्त हो गये हैं। मैंने 25000 रुपए की सिलाई मशीन खरीदी थी।जिसकी किश्त लाडली बहना योजना से मिलने वाली राशि से भरती हूं।
और अब मुझे किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा हैं। इस योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करती हूं।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रति माह जारी होने वाली राशि लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतरित की गई। योजना की लाभार्थी साधना रमावत निवासी भ्रमिलागंज आलोट ने बताया कि लाडली बहना योजना के 1500 रुपए मुझे प्राप्त हो गये हैं।
हर माह मिलने वाली राशि को जमा कर मैं अपने परिवार का पालन पोषण कर अन्य आवश्यकताओं को पूरा कर रही हूं। इस योजना के कारण मुझे किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।