रतलाम / सिद्ध तीर्थ बरबड में बुधवार से मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और ध्वज-कलश स्थापना महोत्सव का श्री गणेश
रतलाम,25 नवंबर(इ खबर टुडे)। सिद्ध तीर्थ श्री बरबड हनुमान जी मंदिर पर 26 नवंबर को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और ध्वज-कलश स्थापना महोत्सव का शुभारंभ होगा। 30 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरूवात बुधवार सुबह पांच दिवसीय यज्ञ से होगी। अंतिम दिन मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और ध्वज-कलश स्थापना के साथ महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा।
सिद्ध तीर्थ के नवनिर्मित मंदिरों में श्री राम दरबार, श्री राधा-कृष्ण, श्री अंबे माताजी, श्री गणेशजी, श्री शिव परिवार की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और शिखर पर ध्वजा एवं स्वर्ण कलश की स्थापना महामंडलेश्वर पूज्य 1008 श्री ईश्वरानन्दजी महाराज उत्तम स्वामीजी के सानिध्य में होगी। पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। 26 नवंबर को पंच दिवसीय यज्ञ प्रारंभ होने बाद प्रतिदिन 4 बजे आरती की जाएगी। 27 नवंबर को रात्रि 8 बजे देवास के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या होगी। उसके बाद 28 नवंबर को शाम 4 बजे महलवाडा से महोत्सव में आमंत्रण के लिए विशाल आव्हान रैली निकलेगी। मंदिर परिसर में उसके बाद रात्रि 8 बजे भजन गायक गोपाल शर्मा की भजन संध्या रखी गई है।
महोत्सव के चैथे दिन 29 नवंबर को महामंडलेश्वर पूज्य 1008 श्री ईश्वरानन्दजी महाराज उत्तम स्वामीजी रतलाम आएंगे। शाम 5 बजे उनके प्रवचन होंगे। उसके बाद 30 नवंबर को दोपहर 11-45 बजे अभिजित मुहुर्त में वे मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कराएंगे। इसके बाद दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन होगा।
श्री बरबड हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर में श्री हनुमानजी की मूर्ति यथा स्थापित है। ट्रस्ट द्वारा उनके मंदिर सहित परिसर में 10 करोड से अधिक राशि खर्च कर अन्य मंदिरों का नवनिर्माण कराया गया है, जिसमें श्री राम दरबार, श्री राधा-कृष्ण, श्री अंबे माताजी, श्री गणेशजी, श्री शिव परिवार की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के साथ शिखर पर ध्वजा और स्वर्ण कलश की स्थापना की जाएगी। महोत्सव की तैयारियां मंगलवार को पूर्ण हो गई। मंदिर परिसर में ट्रस्ट द्वारा आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ की गई सजावट सबका मन मोह रही है। ट्रस्ट ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया हैं।