रतलाम / यात्राओं की मांग को देखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे फिर किए संचालित
रतलाम, 25 नवम्बर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से शीतकालीन अवधि के दौरान बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष किराये पर संचालित 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुनः विस्तारित किए गए हैं। विस्तारित फेरों का विवरण इस प्रकार है।
1. बांद्रा टर्मिनस – अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 29 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित।
ट्रेन संख्या 09621 अजमेर–बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 28 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित।
2. अजमेर – दौंड साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 09625 अजमेर–दौंड साप्ताहिक स्पेशल 25 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित।
ट्रेन संख्या 09626 दौंड–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 26 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित।
3. अजमेर – सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 09627 अजमेर–सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल 31 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित।
ट्रेन संख्या 09628 सोलापुर–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 01 जनवरी 2025 तक विस्तारित।
4. बीकानेर – साई नगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 04715 बीकानेर–साई नगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल 27 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित।
ट्रेन संख्या 04716 साई नगर शिरडी–बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 28 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।