{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रविवार के दिन छह हज़ार जरूरतमंद लोगो को नए पुराने कपडे वितरित करेगा कर्तव्य फाउंडेशन

 
 

रतलाम,11 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। नगर  की अग्रणी सामाजिक संस्था कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा अपने सेवा कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी "मिशन घर की लक्ष्मी 6.0" का आयोजन 12 अक्टूबर रविवार को हीरा पैलेस पर किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को नए एवं पुराने उपयोगी कपड़ों का वितरण किया जाएगा। संस्था के वॉलिटियर्स पूर्व में ही लाभार्थियों के घर-घर जाकर टोकन वितरित कर चुके हैं। निर्धारित तिथि पर लाभार्थी अपने टोकन के साथ हीर पैलेस पहुँचकर अपनी पसंद के कपड़े चुन सकेंगे।

यह जानकारी कर्तव्य फाउंडेशन के जय तलेरा ने हीरा पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। पत्रकार वार्ता में  फाउंडेशन के यश मूणत,तनु बाफना यश मित्तल आदि सदस्य भी मौजूद थे।  श्री तलेरा ने बताया कि  अभियान के लिए उनकी संस्था लगभग एक ट्रक भरकर कपडे एकत्रित कर चुकी है और इस कपड़ो को अलग अलग श्रेणियों में बनता भी जा चूका है। संस्था द्वारा अब तक करीब छह हज़ार जरूरतमंद लोगो को टोकन बांटे जा चुके है। 

श्री तलेरा ने बताया कि "मिशन घर की लक्ष्मी 6.0" के साथ ही   दीपावली के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा एक और पहल "मिशन मिठास" के माध्यम से 11,111 देसी घी के मोतीचूर लड्डू जरूरतमंद परिवारों में वितरित किए जाएंगे, ताकि हर घर तक त्योहार की मिठास पहुंचे।

संस्था के प्रमुख कार्य एवं उपलब्धियाँ

श्री तलेरा ने बताया कि कर्तव्य फाउंडेशन बीते वर्षों में रतलाम एवं आसपास के क्षेत्रों में अनेक सामाजिक अभियानों के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहा है। श्री तलेरा ने बताया कि उनकी संस्था से करीब अस्सी युवा सक्रीय रूप से जुड़े हुए है और समाजसेवा के  लगे हुए है। 
संस्था के प्रमुख कार्यों में शामिल है-मिशन घर की लक्ष्मीः जरूरतमंद परिवारों को सम्मानपूर्वक कपड़े वितरण।

मिशन मिठासः विशेष अवसरों पर मिठाइयाँ वितरित कर खुशियाँ बाँटना।

शादी, पार्टी आदि में बचे हुए भोजन का वितरणः बचे हुए भोजन को जरूरतमंदों तक पहुंचाकर भूख मिटाने का अभियान एवं भोजन को व्यर्थ जाने से बचाना।

राशन किट वितरणः आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री सहायता। अनाथ बच्चों के साथ उत्सवः राष्ट्रीय पाँ एवं विशेष अवसरों पर अनाथालयों में कार्यक्रम आयोजित करना।

COVID-19 राहत कार्य: वैक्सीनेशन ड्राइव में सहयोग, मेडिकल अवेयरनेस अभियान, राशन किट एवं भोजन वितरण।

प्लांटेशन ड्राइव (Miyawaki): शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण अभियान। * समाजिक एकता मार्च एवं जनजागरूकता रैली: एकता, सुरक्षा और स्वच्छता के संदेश के साथ सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा।

टीम विकास व योजना मीटिंग्सः वार्षिक समीक्षा, प्रशिक्षण और टीम मोटिवेशन कार्यक्रम। *

उन्होंने बताया कि  संस्था को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री ओ. पी. एस. भदौरिया और विधायक चेतन्य कश्यप द्वारा सामाजिक योगदान हेतु सम्मानित किया जा चुका है।

कर्तव्य फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक सहयोग, संवेदना और खुशियाँ पहुँचाना है- ताकि कोई भी व्यक्ति त्योहारों की उमंग और सामाजिक समरसता से वंचित न रहे।