{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जावरा का पहला सिटी फोरलेन हुआ जगमग, डिवाइडर और गार्डन की भी तैयारी

 

Ratlam News: जावरा-मंदसौर मार्ग पर शहर का पहला सिटी फोरलेन तैयार हो चुका है। भीमाखेड़ी फाटक चौराहे से सीएमओ निवास तक बने इस रोड का निर्माण नगर पालिका ने 1.8 करोड़ रुपए में करवाया। सड़क को आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए अब करीब 8.5 लाख रुपए खर्च कर सेंट्रल लाइटिंग भी लगाई गई है।

सिटी फोरलेन पर कुल 20 खंभों पर 45 से अधिक लाइटें लगाई गई हैं और टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है। जैसे ही लाइटिंग चालू हुई, सड़क पूरी तरह से दूधिया रोशनी में चमक उठी। फिलहाल यह शहर का एकमात्र रोड है, जिसे सेंट्रल लाइटिंग से सजाया गया है।

भविष्य में नगरपालिका ने खाचरौद नाका, पिपलौदा रोड और तालनाका रोड को इसी तरह विकसित करने की योजना बनाई है। हालांकि इसके लिए अभी बजट का इंतजार है।

सिटी फोरलेन की सुंदरता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बीच में डिवाइडर के साथ गार्डन की भी योजना बनाई जा रही है। यह सड़क शहर में आने-जाने वाले लोगों के लिए आकर्षक और सुविधाजनक बनेगी। इसके अलावा आसपास रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर यह बदलाव केवल रोशनी तक सीमित नहीं रहेगा। डिवाइडर और गार्डन के साथ सड़क का पूरा रूप विकसित किया जाएगा, जिससे यह मार्ग शहर में एक मॉडल रोड के रूप में सामने आए।

सिटी फोरलेन का यह प्रोजेक्ट नगर विकास के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आधुनिक सुविधाओं और सुंदर योजना के साथ यह रोड न केवल सुरक्षित होगी बल्कि शहर की सौंदर्यात्मक रूपरेखा को भी मजबूत बनाएगी।