एसडीएम सैलाना के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स की सघन जांच, बिना लाइसेंस के दवा विक्रय पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
Updated: Oct 10, 2025, 20:23 IST
रतलाम,10 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। अनुविभागीय अधिकारी सैलाना तरुण जैन के निर्देश पर ग्राम सरवन में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर संयुक्त टीम द्वारा औषधि जांच अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में सरकार द्वारा प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप सहित अन्य औषधियों की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार मोहम्मद अली, जांच मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविंद्र डामोर सहित टीम ने संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर्स पर औषधि विक्रय संबंधी लाइसेंस, बिल और स्टॉक रजिस्टर की जांच की। साथ ही बिना लाइसेंस के दवा विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।