{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में औद्योगिक विस्तार अब पकड़ेगा रफ्तार, रिलायंस के साथ गुजरात की दो दिग्गज कंपनी कर रही है यूनिट लगाने की तैयारी

 

Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य के रतलाम जिले में औद्योगिक विकास तेज गति से रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पांच दिन पहले हुए रीजनल इंडस्ट्रीज स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव के बदौलत रतलाम के निवेश क्षेत्र का टेक ऑफ शुरू हो गया है। राइज कॉन्क्लेव में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश की मंजूरी मिलने के बाद अब रिलायंस के साथ गुजरात की दो अन्य दिग्गज कंपनियां भी इन्वेस्टमेंट रीजन में यूनिट लगा सकती हैं। इनमें रिलायंस, टोरंट पॉवर, ओम लॉजिस्टिक समेत एक दो अन्य कंपनियां शामिल हैं।

दरअसल, 29 जून को सूरत में हुए मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन में अनेक कंपनियों से लगभग 15710 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें ये तीनों कंपनियां भी शामिल हैं। इनकी योजना प्रदेश के अन्य जिलों के साथ रतलाम में भी प्लांट लगाने की है। इसके अलावा भी कुछ अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों ने मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) से रतलाम के निवेश क्षेत्र और उसकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली है। संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट के प्रपोजल आ सकते हैं। 

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हुए राइज कॉन्क्लेव में फार्मा कंपनी एसआरएफ लगभग 9200 करोड़ और झील रैनवियर 180 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे चुकी है। वहीं सोलर उपकरण बनाने वाली फुजीयामा कंपनी को जमीन भी अलॉट कर दी गई है। संभवतः अगले साल से यूनिट लगना शुरू हो जाएगी।