{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 इंदौर – नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 24 नवम्बर से 16 कोच के साथ चलेगी

 
 

रतलाम, 22 नवम्बर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की ट्रेन नंबर 20911 / 20912 इंदौर–नागपुर–इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 24 नवंबर, 2025 से स्थाई रूप से इंदौर व नागपुर से 16 कोच के साथ चलाया जाएगा।

ट्रेन की समय - सारणी पूर्ववत ही रहेगी। 8 कोच अतिरिक्त होने के चलते ट्रेन में बैठने की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। पहले ट्रेन में बैठने के लिए 526 सीट की क्षमता थी अब बढ़कर 1124 सीट की क्षमता हो गई है।

इससे यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकिट मिल सकेगा। यात्री सुविधा में अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी।