{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में शिकायत के बाद भी मिट्टी नहीं हटाने पर लोग हुए आकर्षित, रास्ता किया जाम

एक दिन पहले पार्षद प्रतिनिधि भगवान धाकड़ ने सीएमओ के नाम नगरपालिका में आवेदन दिया। जिसमें बताया कि ठेकेदार मनमर्जी से काम कर रहा है। रहवासियों ने मांग की कि नाली का काम 7 दिन में पूरा कराया जाए। जब तक काम पूरा ना हो, ठेकेदार को भुगतान ना करें।
 

Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र के वार्ड 9 में जबरन कॉलोनी से लालाखेड़ा रोड तक नाली निर्माण कार्य तय समय में पूरा होना था। लेकिन 8 महीने बाद भी एजेंसी ने काम पूरा नहीं किया। नाली अधूरी छोड़ दी। लालाखेड़ा रोड चौराहे से नाले की मिट्टी नहीं हटाई। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक दिन पहले शिकायत के बाद भी जब जिम्मेदारों ने मिट्टी नहीं हटवाई तो रहवासियों ने रोड बंद कर दिया। नपा उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताते हुए शीघ्र मिट्टी हटवाने के लिए संबंधित ठेकेदार को कहा।

परफेक्ट प्रतिनिधि भगवान धाकड़ ने सीएमओ के नाम नगर पालिका में किया था आवेदन

एक दिन पहले पार्षद प्रतिनिधि भगवान धाकड़ ने सीएमओ के नाम नगरपालिका में आवेदन दिया। जिसमें बताया कि ठेकेदार मनमर्जी से काम कर रहा है। रहवासियों ने मांग की कि नाली का काम 7 दिन में पूरा कराया जाए। जब तक काम पूरा ना हो, ठेकेदार को भुगतान ना करें। इधर गुरुवार को जब शिकायत के बाद भी मिट्टी नहीं हटी, तो रहवासियों ने लालाखेड़ा रोड और जबरन कॉलोनी रोड बंद कर दिया। पार्षद प्रतिनिधि धाकड़ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। 

मौके पर पहुंचे नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा 

जानकारी मिलते ही नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात देखे और नाराजगी जताई। ठेकेदार और अधिकारियों को फटकार लगाई। तुरंत मिट्टी हटाने को कहा।