रतलाम / इस वर्ष साढ़े सात करोड़ से ज्यादा की अवैध मादक पदार्थ हुई जब्त, 104 प्रकरणों में 194 आरोपियों के विरुद्ध हुई कारवाई
रतलाम, 24 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस ने इस वर्ष लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपियों की धड़पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान में करीब साढ़े सात करोड़ की मादक पदार्थ के साथ 104 प्रकरण दर्ज किये है। पुलिस ने 194 आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
अभियान के तहत इस वर्ष 01 जनवरी 2025 से अभी तक पुलिस ने जिले भर के सभी थानों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 104 प्रकरण दर्ज कर 194 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की गई।
अभियान के तहत 3092 किलो डोडाचूरा कीमती 4 करोड़ 63 लाख 80 हजार रुपए, 90.57 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 18 लाख 11 हजार 400 रुपए, 2 किलो 217 ग्राम एम डी कीमती 2,21,70,000 रुपए, 43 किलो 512 ग्राम गांजा कीमती 21,75,600 रुपए, अफीम 07 किलो 282 ग्राम कीमती 36,41,000 रुपए सहित कुल मशरूका कीमती 07 करोड़ 61 लाख 78 हजार रुपए का जप्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस का अभियान लगातार जारी है।