{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / घर की नौकरानी ने की 50 लाख से ज्यादा की चोरी, पुलिस ने 4 घंटे के भीतर किया खुलासा, महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार 

 
 

रतलाम, 26 सितम्बर (इ खबर टुडे)। औद्योगिक क्षैत्र थाना अंतर्गत काटजू नगर में हुई 50 लाख से ज्यादा की चोरी का पुलिस ने चार घंटे के भीतर खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने घर में काम करने वाली एक महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी गए सोने चांदी के जेवर सहित करीबन 28  हजार नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन गुरुवार को फरियादी पंकज मोतियानी पिता राजकुमार मोतियानी निवासी काटजु नगर ने औद्योगिक क्षैत्र थाना पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए बताया की अज्ञात बदमाश घर में रखे बॉक्स के अंदर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी करीबन 28 हजार रुपये कुल किमती करीब 50 लाख 28 हजार रुपये की चोरी कर गया। चोरी की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षैत्र ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में जुटी। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम श्रीमती गायत्री सोनी के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। 

पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण करते हुए फरियादी एवं परिजनों से पूछताछ की गई। घर पर आने जाने वाले लोगों के बारे में पता किया गया। संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फरियादी के घर में काम करने वाली अंजु उर्फ अंजना गोसर पति स्व. विकास गोसर निवासी सुभाष नगर थाना डीडीनगर रतलाम से बारिकी व गहनता से पुछताछ करने पर पहले आनाकानी की गयी तथा कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुई। पुलिस टीम द्वारा अलग -अलग तरीके अपनाकर पुछताछ की गई परन्तु आरोपी बार बारी त्रुटी कर अलग अलग बाते बतायी।

पुलिस को अंजु गोसर की भुमिका शंकास्पद होने से सख्ती से पुछताछ करने पर वारदात करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी अंजु उर्फ अंजना ने पुछताछ में चोरी के माल को अपने साथी आटो चालक अफजल पिता बाबुशाह निवासी खटीक मोहल्ला को देना बताया। पुलिस टीम आरोपी अंजु को साथ लेकर अफजल के घऱ पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी अफजल के घर की तलाशी ली और आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सोना चांदी के जेवर सहित नगदी भी बरामद कर ली गई।  

गिरफ्तार आरोपी 
01. अंजु उर्फ अंजना गोसर पति स्व. विकास गोसर उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर थाना डीडीनगर रतलाम जिला रतलाम 
02. अफजल पिता बाबुशाह जाति फकीर उम्र 51 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला हाट की चौकी रतलाम थाना डीडीनगर रतलाम जिला रतलाम 

जप्त मश्रुका 
सोने चांदी के जेवर एवं नगदी करीबन 28 हजार रुपये कुल किमती करिबन 50 लाख 28 हजार रुपये
   
आरोपी को गिरगतार करने में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम निरीक्षक गायत्री सोनी , उनि ध्यान सिंह सोलंकी, उनि उदयभान राय, सउनि गोरचन्द परमार, सउनि दिलीप खाती, प्रधान आरक्षक तपेश गोसाई, प्रधान आरक्षक ललिता कटारा, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक मोहन पाटीदार, आरक्षक लंकेश पाटीदार, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक कान्हा मेघवाल, आरक्षक मयंक चौधरी, आरक्षक जोय बारिया, आरक्षक नरपाल सिंह की पतारसी में रही।