हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम जारी, रतलाम की मुस्कान जायसवाल प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान पर, विज्ञान समूह में नेहा मालव ने प्राप्त किया नौवां स्थान
रतलाम, 6 मई(इ खबर टुडे)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार प्राइवेट की तुलना में शासकीय विद्यालय अव्वल रहे। नई शिक्षा नीति के तहत फेल और अंकों में सुधार वाले विद्यार्थी 17 जून से पुनः परीक्षा दे सकेंगे।
नतीजों की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस बार प्रदेश में कक्षा 10वीं में 76.42 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस वर्ष 74.48 फीसदी रहा। एमपी बोर्ड 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। वहीं 12वीं में सतना से प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है। रतलाम जिले की दो छात्राओं ने प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।
जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल रतलाम की मुस्कान जायसवाल ने एमपी की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान पाया है। मुस्कान का सब्जेक्स कामर्स है। उन्होंने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सेंट स्टीफन स्कूल की नेहा मालव पिता जोधराज मालव जीव विज्ञान समूह में पूर्णांक 500 में से 475 अंक प्राप्त कर नौवें स्थान पर रही। रतलाम जिले का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 78.84 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वीं का परीक्षा प्ररिणाम 79.62 प्रतिशत रहा है। जिले के विद्यार्थियों की उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि जो छात्र असफल हुए हैं, उनका साल खराब नहीं होगा। वे साल में दो बार एग्जाम दे सकेंगे। विद्यार्थी जितने भी विशय में फेल हुए हैं वे जून में दूसरी परीक्षा में बैठ सकेंगे। जो विद्यार्थी पास हुए हैं उन्हें भी अपने अंक बढाने के लिए व श्रेणी सुधारने के लिए दूसरी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।