रतलाम / शुभविहार कालोनी में हुई हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा,कर्ज से परेशान घर के बेेटे ने ही दिया था चोरी को अंजाम
रतलाम,11नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर की शुभविहार कालोनी में एक महीने पहले हुई 18 लाख की हाईप्रोफाइल चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की इस वारदात को घर के ही बेटे ने अंजाम दिया था। वह कर्ज से परेशान था और कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने ही घर को निशाना बनाया था। पुलिस ने चोरी किया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि विगत 10 अक्टूबर को फरियादी चांदमल पिता सागरमल जैन 60 ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वे एक दिन पहले 9 अक्टूबर को रात करीब 8.45 बजे अपने शुभविहार कालोनी स्थित घर को ताला लगाकर अपने बडे भाई स्व.राजमल जैन के घर लक्ष्मीनगर गए थे। उसी समय अज्ञात चोरों ने घर की छत से घर में घुसकर करीब 18-20 लाख रु. कीमत के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। चोरों ने अलमारी में रखे 38 हजार रु. नगद भी चुरा लिए थे।
चांदमल जैन की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी।
एसआइटी ने प्रकरण के सभी तथ्यों की बारीकी से जांच करने के साथ घटनास्थल के आसपास के लोगों और मुखबिर तंत्र से चर्चा कर घटना का पता लगाने के प्रयास किए। मुखबिर तंत्र और आसपास के लोगों से मिली सूचनाओं के अनुसार फरियादी के पुत्र पर भारी कर्जा था। कुछ लोगों ने फरियादी के पुत्र पर भी संदेह व्यक्त किया था। इसी आधार पर पुलिस ने फरियादी चांदमल के पुत्र सिद्धार्थ जैन 24 और उससे जुडे लोगों से बारीकी से अलग अलग पूछताछ की।
तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में सामने आई सूचनाओँ के आधार पर सिद्धार्थ जैन को दोबारा बुलाकर कडी पूछताछ की गई,तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि शोयर मार्केट में भारी नुकसान होने से उस पर लाखों रुपए का कर्जा था। इस कर्जे को चुकाने के लिए उसने घर में ही चोरी करने की योजना बनाई थी। उसने घर में रखे सोने के दो कंगन,दो सोने की चूडियां,दो सोने के पैडल कान की बाली सहित,तीन सोने की चैन और एक सोने की अंगूठी और 38 हजार रु. नगद की चोरी कर ली।
सिद्धार्थ ने पुलिस से पकडे जाने के डर से सोने के तमाम गहनों को मार्केट में गला कर उसे शुद्ध सोने की डलियों में परिवर्तित करवा लिया और फिर सोने की इन डलियों को बाजार में बेच कर अपना कर्जा भी चुका दिया। सिद्धार्थ से हुए पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी किए गए सोने से बनाई गई कुल 78 ग्र्राम वजन की सोने की दो डलियां और सोने की दो चैने बरामद कर ली है। इस तरह पुलिस ने लगभग 18 लाख का चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।