{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम जिले में जोरदार बारिश, जनजीवन अस्तव्यस्त, नदी नाले उफान पर

 

जिले में तीन-चार दिन बारिश थमी रही और शनिवार सुबह से रतलाम नगर सहित जिले के सैलाना, आलोट, जावरा नगर सहित ग्रामीण अंचलों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले ऊफान पर आ गए हैं। रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर ग्राम धामनोद से होकर गुजर रही मलेनी नदी की पुलिया पर दोपहर में पानी आ गया।

उधर, शाम को ग्राम नांदलेटा (पिपलौदा) में नाला पार करते समय 70 वर्षीय गुलाबबाई पत्नी हमीरनाथ बह गई। जिले में अब तक 18 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले की आठ तहसीलों में से अब तक सबसे ज्यादा करीब 26 इंच बारिश सैलाना तहसील तथा सबसे कम ताल तहसील में करीब छह इंच ही बारिश हुई है।

वहीं जावरा तहसील में करीब 19 इंच, आलोट तहसील में करीब 14 इंच, पिपलौदा तहसील में करीब 22 इंच, बाजना तहसील में करीब 14 इंच, रतलाम तहसील में करीब 18 इंच व रावटी तहसील में करीब 25 इंच बारिश हो चुकी है।जिले में तीन-चार दिन बारिश थमी रही और शनिवार सुबह से रतलाम नगर सहित जिले के सैलाना, आलोट, जावरा नगर सहित ग्रामीण अंचलों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।

इससे नदी-नाले ऊफान पर आ गए हैं। रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर ग्राम धामनोद से होकर गुजर रही मलेनी नदी की पुलिया पर दोपहर में पानी आ गया। उधर, शाम को ग्राम नांदलेटा (पिपलौदा) में नाला पार करते समय 70 वर्षीय गुलाबबाई पत्नी हमीरनाथ बह गई। जिले में अब तक 18 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले की आठ तहसीलों में से अब तक सबसे ज्यादा करीब 26 इंच बारिश सैलाना तहसील तथा सबसे कम ताल तहसील में करीब छह इंच ही बारिश हुई है। वहीं जावरा तहसील में करीब 19 इंच, आलोट तहसील में करीब 14 इंच, पिपलौदा तहसील में करीब 22 इंच, बाजना तहसील में करीब 14 इंच, रतलाम तहसील में करीब 18 इंच व रावटी तहसील में करीब 25 इंच बारिश हो चुकी है।