{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में गैस गोदाम होंगे सील, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग ने 10 दिन में शिफ्ट करने का दिया अल्टीमेटम 

 

Ratlam News: रतलाम शहर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आवासीय क्षेत्रों में संचालित गैस गोदामों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ललित गैस एजेंसी, अल्पा गैस एजेंसी, अंशुल गैस एजेंसी और रतलाम गैस एजेंसी के गैस गोदाम के आसपास घनी आबादी व कॉलोनी बनी हुई है। ये सभी गोदाम शहर के मध्य है। उक्त गोदामों को समय-समय पर स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद संचालकों ने स्थानांतरित करने में रुचि नहीं दिखाई। अब इन्हें 10 दिन के अंदर गैस गोदाम हटाने होंगे। नहीं हटाए तो गोदाम सील कर आपूर्ति रोकने की भी कार्रवाई की जाएगी।

हमें हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है - रतलाम गैस वितरक संगठन

रतलाम गैस वितरक एसोसिएशन ने बताया कि सालों से सुरक्षा नियमों के अनुसार गोदामों का संचालन किया जा रहा है। हमने गैस गोदाम शहर से बाहर ही बनाए थे लेकिन आबादी बढ़ने के कारण गोदाम शहर के मध्य हो गए। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ से चारों गैस एजेंसियों को स्टे मिला है। इस संबंध में हम जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी से बात करेंगे और उन्हें स्टे की कॉपी बताएंगे।